सिहोरा : 500 छात्रों पर मंडराया साल खराब होने का खतरा, ABVP ने घेरा कॉलेज, धरने पर बैठे देखें video

सिहोरा : 500 छात्रों पर मंडराया साल खराब होने का खतरा, ABVP ने घेरा कॉलेज, धरने पर बैठे देखें video
- सीएलसी राउंड में फॉर्म भरने के बाद भी नहीं मिला प्रवेश
- सिहोरा के शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मामला
- बीएससी बी कॉम एमए एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र परेशान
देखें video – https://www.facebook.com/watch/?v=816037479185651
द लोकनीति डेस्क सिहोरा
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच दूसरे शहरों में महाविद्यालय में प्रवेश लेने से छात्र डर रहे हैं। कॉलेजों में प्रवेश के लिए शासन ने नई गाइडलाइन तो जारी कर दी साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी होने को है लेकिन कॉलेज लेवल काउंसलिंग में फार्म भरने के बावजूद छात्रों प्रवेश नहीं दिया जा रहा है ऐसे में छात्रों के सामने उनके साल खराब होने का खतरा मंडराने लगा है। मामला जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील की शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय का है। छात्रों को प्रवेश नहीं देने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी महाविद्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए।
क्या है पूरा मामला : महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग के दौरान फार्म भरने के बावजूद बीएससी, बीकॉम, एमए और एमएससी के करीब 500 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह गए। कॉलेज प्रबंधन का कहना था कि सीट फुल हो गई है । ऐसे में इन छात्रों को अब प्रवेश नहीं दिया जा सकता। जिसको लेकर फार्म भरने वाले छात्रों के सामने साल बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगा था।
कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी धरने पर बैठे एबीवीपी के पदाधिकारी : फार्म भरने के बावजूद कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने गुरुवार को शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय का घेराव कर दिया। साथ ही प्राचार्य के कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए। आक्रोशित पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । उनका कहना था कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दें और उन्हें प्रवेश दे।
प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, नहीं मिला प्रवेश तो होगा उग्र आंदोलन : आक्रोशित एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि इन सभी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा । प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते समय विभाग संयोजक शिवम चौरसिया , जिला संगठन मंत्री नीलेश साहू, प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ द्विवेदी , प्रांत कार्यसमिति सदस्य दीपक साहू, महाविद्यालय प्रमुख आनंद श्रीवास के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।