सिहोरा: कोरोना काल में गुरु पूर्णिमा पर नहीं लगेगा मेला
कोरोना काल में गुरु पूर्णिमा पर नहीं लगेगा मेला
गोसलपुर/सिहोरा: तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ,स्वामी शिवदत्त जी महाराज लोक कल्याण न्यास ट्रस्ट ,स्टेशन वाले मंदिर में गोसलपुर के उत्तराधिकारी समेत आमजनों की बैठक बुलाई गई,
जिसमें बैठक के दौरान सोशल दूरी,कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर प्रांगण में हमेशा से आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा के मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया , इसमें आगामी 5 जुलाई को
गुरु पूर्णिमा पर नहीं लगने वाला मेला…..लगातार 50 सालों से लग रहा था मेला..
अब नहीं भर पाएगा क्योंकि मंदिर समिति के पदाधिकारी जीवन लाल गुप्ता ने बताया कि परमहंस स्वामी शिवदत्त जी महाराज के धाम में पिछले लगातार 50 वर्षों से गुरु पूर्णिमा के दिन मेले का आयोजन किया जाता था अमूमन इस अवसर पर लगभग 70 से 80 गांव के लोग मेले में शामिल हुआ करते थे लेकिन इस बार यह मेला भी कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है गुरु पूर्णिमा के दिन केवल आश्रम के ही लोग पूजन करेंगे