किसान आंदोलन:- सरकार की भेजी चिट्ठी पर आज किसान बैठक कर लेंगे फैसला

किसान आंदोलन:- सरकार की भेजी चिट्ठी पर आज किसान बैठक कर लेंगे फैसला
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- देशभर में किसान आंदोलन 26 नवंबर से ही लगातार चल रहा है. आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है. कल किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से चिट्ठी भेजी गई जिसमें कृषि बिल को लेकर संशोधन की बात की गई है.. पर किसान संशोधन करवाने को तैयार नहीं उनका कहना है कि कृषि बिल को बिल्कुल पूरी तरह से खत्म किया जाए.
मंगलवार को सहमति न होने की वजह से आज सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर एक बार फिर से बैठक होगी..
वही उत्तर प्रदेश से कुछ किसान कृषि बिल के समर्थन में दिल्ली की तरफ कूच कर गए हैं..
अलग अलग बॉर्डर पर किसानों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी है, भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन है. किसान संगठनों ने देश के किसानों से आज एक वक्त खाना ना खाने का आह्वान भी किया है.
इसके साथ ही बॉर्डर पर किसानों द्वारा खून भी दान किया जा रहा है. रक्तदान करने वाले किसान अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कृषि बिल के विरोध में पत्र भी लिख रहे हैं… जितना रक्तदान किया जा रहा है वह पंजाब के अस्पताल में भेजा जाएगा.
इससे पहले अन्ना हजारे ने भी पत्र लिखकर यह बात कही थी कि अगर किसानों की बात नहीं मानी गई तो वहां अनशन करेंगे हालांकि अभी 1 उन्होंने जगह नहीं बताई है कि वह किस जगह पर अनशन करने वाले हैं पर अन्ना हजारे का कहना है कि कृषि मंत्री ने जो आश्वासन दिया था उसे उन्होंने पूरा नहीं किया है..
अब देखना यह होगा कि आज के बैठक के बाद किसान सरकार की चिट्ठी पर क्या फैसला लेंगे.