सिहोरा: झंडा बाज़ार स्थित भगवती किराना स्टोर में छापा, नकली तेल बेचने की मिली सूचना
सिहोरा: झंडा बाज़ार स्थित भगवती किराना स्टोर में छापा, नकली तेल बेचने की मिली सूचना
सतना से आता है राजश्री कुकिंग ऑयल जिसकी क्वॉलिटी पर उठ रहे सवाल
प्रशासन ने लिए सैंपल, जांच के लिए भेजा
सुबह ट्रक में लोड होकर आया माल ,
प्रशासन जबतक पहुंचा हो गया आधे से ज्यादा साफ़
सिहोरा:- मध्यप्रदेश में मिलावट खोरी का कार्यक्रम निरंतर जारी है. सूत्रो से जानकारी मिली कि भगवती किराना स्टोर में आस्था एंड आस्था ट्रेडर्स सतना द्वारा राजश्री ब्रांड नामक कुकिंग ऑयल की सप्लाई लगातार ज़ारी है ,जिसमें मिलावट होती है।
नकली तेल की अनलोडिंग झण्डा बाजार में हो रही है।
ट्रक में लगभग 300 डिब्बे आए लेकिन मौके पर मिले सिर्फ़ 54 डिब्बे,
सूचना मिलने पर सिहोरा तहसीलदार राकेश चौरसिया ने नायब तहसीलदार मेश्राम और नायब तहसीलदार रूबी खान ,खाद्य विभाग के अधिकारी की टीम बनाकर भेजा तो मौके पर अधिकारियो ने तलाशी की और 5 अलग सैंपल लेकर 54 राजश्री कुकिंग ऑयल के डिब्बे बरामद किए है जिसे सैंपल लेने के बाद , भगवती स्टोर के मालिक भगवती बड़ेरिया के सुपुर्द कर दिया गया है।
फूड प्रशासन ने लिए सैंपल:-
फूड इस्पेक्ट विभाग जबलपुर से टीम बुलाई गई जिसने राजश्री कुकिंग ऑयल के साथ दो काली ब्रांड , और पुष्प शाही कुकिंग ऑयल के सैंपल लिए गए है।
इनका कहना:-
प्रशासन को जानकारी मिली कि भगवती किराना स्टोर में नकली तेल आया है और सोमवार की सुबह लगभग 300नग उतर रहे है
फ़िलहाल 54 नग राजश्री कुकिंग ऑयल के डिब्बे जब्त कर पंचनामा बनाकर दुकान के मालिक भगवती बड़ेरिया के सुपुर्द कर दिया गया है, सक्षम आधिकारी के आदेश के बाद ही इसको बेचने का आधिकार रहेगा, सैंपल आने तक यह दुकान में ही रहेगा ।
राहुल मेश्राम ,नायब तहसीलदार