सभी खबरें

सिहोरा : बारदाना दिलाने के नाम पर 1 लाख 89 हजार की ठगी

सिहोरा : बारदाना दिलाने के नाम पर 1 लाख 89 हजार की ठगी

  • शिकायत पर खितौला  थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज
  • भोपाल के रहने वाले है दोनो ठग 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा
खितौला पुलिस ने बारदाना दिलवाने के नाम पर 1 लाख 89 हजार रूपये हड़पने वालो के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राकेश जायसवाल 46 वर्ष निवासी लखराम मौहल्ला खितौला ने लिखित शिकायत की वह वारदाना का व्यापार करता है। 15 नवम्बर 2019 को उसकी दुकान में ज्ञानदास बैरागी आया एव धंधे के संबंध में उससे चर्चा की और कहा कि वह भी इसी व्यापार से संबंध रखता है यदि आपको वारदाना खरीदना है तो हम आपको उचित रेट पर वारदाना भेज दिया करेगें। उसने ज्ञानदास बैरागी की बात पर विश्वास करते हुये 21 नवम्बर 2019 को सिद्धांत बैरागी के खाता में 49 हजार रूपये जमा कर दिये लेकिन माल नहीं भेजा था। ज्ञानदास ने 18 मार्च 2020 को अपने सहयोगी हिमांशु सोलंकी से ज्ञान दास बात करवायी जिसके द्वारा कहा गया कि आपकी एक गाड़ी माल पूरा करने पर थोड़ा समय लगेगा आप और पैसा भेजे, उसके द्वारा विश्वास करते हुये 21 मार्च 2020 को हिमांशु सोलंकी के खाते में 70 हजार रूपये एवं दूसरी का प्रकरण दर्ज
पैर में चोट आ जाने के कारण एक सप्ताह का समय मांगा 
18 अप्रैल 2020 को मोबाइल के माध्यम से हिमांशु सोलंकी के खाते में 70 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये थे। ज्ञानदास बैरागी ने पैर में चोट आ जाने के कारण एक सप्ताह का समय और मांगा किन्तु आज दिनांक तक उसे माल नही भिजवाया और न ही पैसा वापस किये हैं और अब उसका फोन भी नहीं उठा रहा है, वह स्वयं तीन चार बार मिलने गया किन्तु नहीं मिला। शिकायत जांच पर पाया गया कि बैरागी, हिमांशु सोलंकी निवासी भोपाल द्वारा बोरी वारदाना दिलवाने के नाम पर ठगी करते हुये 1 लाख 89 हजार रूपये एकाउंट मे डलवाकर हडपते हुये धोखाधड़ी की गयी है। ज्ञानदास बैरागी एवं हिमांशु सोलंकी निवासी भोपाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button