सभी खबरें
CAA Protest LIVE: सुप्रीम कोर्ट में जामिया हिंसा पर सुनवाई आज
![](https://thelokniti.com/wp-content/uploads/2022/05/1576551387_jamia_protest.jpg)
नई दिल्ली / खाईद जौहर – नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामिया में हो रहा प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। आज होने वाला प्रोटेस्ट जामिया के बाहरी इलाके में होना है, यही कारण है कि जामिया मस्जिद इलाके की सभी दुकानें आज बंद रहेंगी। इसी बीच आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई भी होनी हैं।
हालांकि चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े ने ये बात पहले ही साफ़ कर दी थी के जबतक हिंसा नहीं रुकेगी तबतक वह सुनवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि छात्र होने से किसी तरह की हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता हैं।
बता दे कि सोमवार को वरिष्ठ वकीलों ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें पुलिस पर जामिया छात्रों पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया गया था। अब इस मामले में पर सुनवाई होनी हैं।