सिहोरा : कार और मैजिक में भीषण भिड़ंत 3 की मौत 5 गंभीर…

मध्यप्रदेश/सिहोरा – गोसलपुर थाना अंतर्गत बरनु तिराहे में देर रात कार और मैजिक आटो के बीच भीषण भिड़ंत हुई जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया हैं।
गोसलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरनु तिराहे पर जबलपुर की ओर जा रही कार क्रमांक यूपी 53 एपी 2695 में सवार होकर कुछ लोग जबलपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार बरनु तिराहे पर पहुंची वैसेे ही जबलपुर सेे गोसलपुर की ओर आ रहा मैजिक वाला गांव की ओर मुड़ने लगा।
जिससे तेज रफ्तार कार और मैजिक ऑटो की भी तगड़ी भिड़ंत हो गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हालांकि मृतकों एवं घायलों की अब तक पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को सिहोरा सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया हैं।