सीधी : आईसोलेशन वार्ड पहुंचने से पहले ही युवक ने तोड़ा दम, अब होगी कोरोना की जांच

सीधी से गौरव सिंह की रिपोर्ट – एक युवक के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने से पहले हुई मौत से अस्पताल प्रशासन ही नहीं जिला प्रशासन भी सकते में है। अब युवक की मौत के बाद उसका सैम्पल लिया गया है ताकि तस्दीक हो सके कि उसे कहीं कोरोना संक्रमण तो नहीं था। हालांकि जब उसे अस्पताल लाया गया था तब उसे सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थी। डॉक्टरों ने प्राथमिक लक्षणों के आधार पर कोरोना संदिग्ध माना था और उसे आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
सीधी जिला अस्पातल में जब युवक को लेकर उसके परिजन पहुंचे तो उसे सांस लेने में तकलीफ थी। कुछ सामान्य लक्षण कोरोना से मिलते जुलते थे। इस पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट तो हुआ पर वह अलर्टनेस युवक की जान बचाने में नाकाफी साबित हुआ। मौत के बाद उसका सैंपल लिया गया हैं। साथ ही उसका अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया। इसके अलावा युवक के परिजनों को क्वारंटीन कर दिया गया हैं।
जिला पंचायत सिहावल के ग्राम राजगढ़ निवासी युवक की मौत के बाबत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएल वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह जिला अस्पताल में सांस लेने की शिकायत के साथ बेहोशी की हालत में युवक को लाया गया था। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। आइसोलेशन वार्ड में शिफ्टिंग की तैयारी चल ही रही थी कि उसने दम तोड़ दिया।
“युवक की मौत किस कारण हुई इसकी जांच के लिए उसका सैंपुल लिया गया हैं। जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता हैं। आशंका के तहत ही कोरोना प्रोटोकाल के अंतर्गत ही अंतिम क्रिया संपन्न कराई गई हैं। युवक के परिजनो को क्वारंटीन कर दिया गया हैं।
रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर