सतना/सीधी – सतना के पडो़सी सीधी जिले के अंतर्गत झाडफ़ूंक के चक्कर में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया कि महिला के पेट में पांच माह का गर्भ था। जिसकी ठंड लगने की वजह से तबियत बिगड़ गई थी। हालांकि आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और इमरजेंसी वाहन समय पर पहुंच भी गया। लेकिन परिवार के सदस्यों ने एंबुलेस को खड़ी कराकर अंधविश्वास के चक्कर में झाडफ़ूंक कराने लगे। धीरे-धीरे गर्भवती महिला की तबियत और बिगडऩे लगी। जब 108 एंबुलेंस का स्टाप महिला को लेकर सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचा तब तक और सीरियस हो चुकी थी। तुरंत चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया।
ये मामला है सिहावल जनपद पंचायत के भोरौ गांव निवासी शेषमणि साकेत पत्नी कल्पना साकेत 26 वर्ष गर्भवती महिला का। उसके पेट पर ५ माह का गर्भ था। ठंड लगने के कारण वह कुछ दिनों से बीमार थी। रविवार की सुबह से उसकी तबियत और बिगड़ रही थी। गांव पहुंचते ही सुबह 9:30 बजे से 10.30 बजे तक चिकित्सकों के सामने कल्पना के ससुराल वाले झाडफ़ूंक कराने लगे। ये अंधविश्वास का सिलसिला करीब एक घंटे तक चला। बताया गया कि एंबुलेंस स्टाप ने कल्पना की तबियत देखकर आनन-फानन में अस्पताल ले चलने की सलाह दी, लेकिन परिजन नहीं माने। घंटों समझाइश के बाद जब अंधविश्वास का क्रम समाप्त हो गया तो एंबुलेंस वाहन सिहावल के लिए रवाना हुआ। सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते-पहुंचते महिला सीरियस हो गई। कल्पना की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।