श्योपुर में चार दिन से कतार में लगे किसान पर तहसीलदार ने बरसाई लाठियां,भाजपा-कांग्रेस आमने सामने

श्योपुर / गरिमा श्रीवास्तव :- श्योपुर  एक तहसीलदार ने किसान को बुरी तरह से पीटा है। आपको बता दें कि श्योपुर  में किसान 4 दिन से भाड़े की ट्रैक्टर लेकर गेहूं खरीदी सेंटर पर कतार में लगा थाा. जिसके बाद तहसीलदार ने किसान की डंडे से पिटाई कर दी. पहले किसान के सैंपल को जांच में फेल कर दिया. और खरीदी से इनकार कर दिया गया शासन की बनाई गई व्यवस्था के हिसाब से ही किसान सैंपल की रिचेकिंग कराने के लिए सेंटर पर खड़ा था. और सेंटर पर ही तैनात तहसीलदार के पास पहुंचा. 

 पर यहां क्या हुआ किसान को राहत की जगह तहसीलदार के डंडे खाने पड़े. यह पूरा मामला बड़ौदा थाना क्षेत्र का है. इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता तहसीलदार के खिलाफ हो गए. 

 इस घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से शिकायत की है पर अभी तक तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है. इससे पूर्व जबलपुर में भी पुलिस द्वारा किसानों पर अत्याचार करते हुए देखा गए.

 मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस घटनाक्रम को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

 श्योपुर में किसानों की पिटाई:

 शिवराज सरकार के वापस आते ही किसानों पर पनौती लौट आई है. ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है और शिवराज की लाठियों से किसान मारा जा रहा है.

 शिवराज जी, 

 भगवान से तो डरो, 

 जबलपुर में किसान की पीट-पीटकर हत्या के बाद अब फिर ये  दुस्साहस….? 

https://twitter.com/INCMP/status/1254630168347336704?s=19

Exit mobile version