चुनाव आते-आते ममता दीदी हो जाएंगी अकेली, ममता के घर में सेंध लगाने पहुंच चुके हैं भाजपा के चाणक्य! आज इतने विधायक हुए भाजपा में शामिल
द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
पश्चिम बंगाल में चुनाव अब राजनीति में बड़ा रूप ले चुका है. आज पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर है..
2 दिन बंगाल दौरे पर गए अमित शाह आज मिदनापुर पहुंचे. और आज ही अमित शाह ने ममता बनर्जी के खास पूर्व मंत्री शुभेंदु को भाजपा की शपथ ग्रहण कराई. बता दे कि कुछ दिन पहले ही शुभेंदु ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया था.. और अब आज उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया शुभेंदु अधिकारी के साथ 10 और एमएलए ने भाजपा का दामन थाम लिया है..
रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि चुनाव आते-आते ममता दीदी अकेली रह जाएंगी. उनका साथ कोई नहीं देगा.
ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि दीदी कहती है कि भाजपा दल बदल कर आती है पर जब ममता दीदी कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में आई थी तो वह क्या था..
और कहा कि जो हमारे साथ आ रहे हैं वह मां माटी मानुष के साथ निकले थे. चुनाव आते-आते ममता दीदी की स्थिति बिगड़ने वाली है. वह तब तक अकेली रह जाएंगी.
बड़े ही दावे के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब चुनाव का परिणाम आएगा तो ममता दीदी यह देखी लेंगे कि भाजपा 200 सीटों के साथ जीत हासिल करेगी…
उन्होंने कहा कि लगातार पश्चिम बंगाल में हिंसा बढ़ते जा रहा है. अम्फान तूफान के दौरान जो पैसे आए थे वह पैसे गुंडों को दे दिए गए.. ममता दीदी जितनी हिंसा करोगी भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेज जवाब देंगे.