सभी खबरें

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer : हो जाइए ज्यादा सावधान, आयुष्मान बने "गे", कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया संग मचाएंगे धूम 

नई दिल्ली : आयुषी जैन : साल 2019 में सफलता हासिल करने के बाद आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)  साल 2020 के लिए भी तैयार हो गए हैं। उनकी इस साल की पहली फ़िल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) का ट्रेलर जारी हो गया है। हाल ही में इसका पोस्टर जारी किया गया था, जिसके बाद से फैंस को इस ट्रेलर का इंतज़ार था। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही, यह बात तय हो गई है कि  ड्रीम गर्ल (Dream Girl)  के बाद आयुष्मान एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं। 

“>http://

ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान के किरदार से पूछा जाता है कि कब डिसाइड किया ये बनोगे। इसके बाद आयुष्मान ख़ुराना कहते हैं, 'ये नहीं, गे।' पहले सीन से ट्रेलर और फ़िल्म की कहानी समझ में आ जाती है। इसमें समलैंगिक लव लाइफ के बारे में बताया गया है। आयुष्मान के किरदार का नाम कार्तिक है, जिसे अमन से प्यार है। अमन का किरदार ओटीटी स्टार जीतू कुमार निभा रहे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर में गे लव लाइफ और उनके बीच आती फैमिली के बारे में दिखाया गया है।
फिल्म में गजराज राव जीतू के पिता के रूप में, नीना गुप्ता जीतू की माँ का किरदार करेंगी। फिल्म में मानवी गगरू, जितेन्द्र कुमार नजर आ रहे हैं। 
फिल्म को हितेश कैवल्य (Hitesh Kevalya) ने direct किया है।

 

 

फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी

ट्रेलर को देखकर समझा जा सकता है कि आयुष्मान एक बार फिर अनछुए मुद्दे पर बात करने को तैयार हो गए हैं। इस बार उन्होंने गे रिलेशनशिप और समाज को चुना है।इससे पहले गजराज और जीतू टीवीएफ की सीरीज़ टैक टॉक में एक साथ नज़र आ चुके हैं। उस शो में भी इन दोनों के बाप-बेटे का किरदार में लोगों को खूब पसंद आ चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button