सभी खबरें

शिवराज-विजयवर्गीय बने "शोले" के जय-वीरू, गाया "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे", कांग्रेस ने कहा, "कुछ भी हो जाये अब तुम्हें नही छोड़ेंगे"

भोपाल : सन 1975 में बनी सुपरहिट फिल्म 'शोले' के जय-वीरू की दाेस्ती की मिसाल कहानियों में दी जाती है, लेकिन राजनीति में इसके सियासी मायने हैं। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजधानी भोपाल पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने भुट्‌टा पार्टी का आयोजन किया था। इस भुट्‌टा पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई मंत्री और विधायकों ने शिरकत की, लेकिन इस दौरान शिवराज और विजयवर्गीय ने शोले फिल्म का गाना गा कर बुधवार सुबह से सियासी हलचल को नई दिशा दे दी।

दरअसल, इस भुट्टा पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का अलग ही रंग देखने को मिला। यहां शिवराज और विजयवर्गीय कुछ समय के लिए 'शोले' फिल्म के जय-वीरू (धर्मेद्र व अमिताभ बच्चन) बन गए। उन्होंने गाना गया- ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तेरा साथ ना छोड़ेंगे। 

वहीं, विजयवर्गीय ने बुधवार को दिन में मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। ग्वालियर-चंबल में बाढ़ आने पर वे रात भर सोए नहीं थे। वे संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने बाढ़ का सामना बड़े ही साहसिक तरीके से मुकाबला किया।

बता दे कि बुधवार की सुबह विजयवर्गीय भोपाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने तीन मंत्रियों कृषि मंत्री कमल पटेल, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार से अलग-अलग मुलाकात की, जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खेमे के नहीं माना जाता है। हालांकि विजयवर्गीय ने इस बीच मुख्यमंत्री से मंत्रालय में जाकर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने साथ में ग्रीन टी पी थी। 

जबकि, शिवराज और विजयवर्गीय ने शोले फिल्म का गाना गा कर बुधवार सुबह से सियासी हलचल को नई दिशा दे दी। उन्होंने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाना गा कर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया हैं। इसी बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि ये दोस्ती का दिखावे की है या सच्ची है? 

इधर, शिवराज और विजयवर्गीय के इस दोस्ती वाले गाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने तंज कसा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की – शिवराजजी और कैलाशजी वर्षों से लोगों के सामने यह गाना गाते आ रहे है कि “ये दोस्ती हम नही छोड़ेंगे“…? शिवराज जी हाथ पकड़कर यह गाना तो गाते है लेकिन पीछे से खेल डालने का कोई मौक़ा नही छोड़ते है ? दोनो यह गाना पर्दे के पीछे रोज़ गाते है “ कुछ भी हो जाये अब तुम्हें नही छोड़ेंगे“…?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button