"अन्याय की अति हो गई है, अब मेरी लाश से गुज़रना होगा " – जानिए शिवराज ने ऐसा क्यों कहा

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार केस दर्ज होने से बेहद परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार भाजपा के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।
शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि “अन्याय की हर हद पार हो गई है , और हम इससे ज्यादा अब और बर्दास्त नहीं करेंगे।
कांग्रेस सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगा रही है ,और पुलिस आए दिन सरकार के इशारे पर कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है”।
शिवराज ने कहा कि पुलिस मेरे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुक़दमे दर्ज़ करना बंद कर दे अन्यथा हम सड़कों पर उतरेंगे।
प्रशासन के खिलाफ जंगी आंदोलन किया जाएगा , अगर इसी प्रकार कार्यकर्ताओं और आम जनता को परेशान किया गया तो सरकार को मेरी लाश से होकर गुज़ारना पड़ेगा।
आपको बताते चलें कि हनुमान चौक प्रांगण से शिवराज सिंह चौहान जनता को सम्बोधित कर रहे थे ,उसी दौरान इन्होने यह बात कही।
दरअसल बरखेड़ा के भाटी परिवार के एक कार्यकर्ता पर मामला दर्ज किया गया है, इसी को लेकर ये प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
शिवराज सिंह का यह मंच थाने के ठीक सामने लगा हुआ था ,मंच के माध्यम से प्रशासन को चेताते हुए शिवराज ने कहा कि पुलिस यहां तक ज्ञापन लेने आएगी ,या हम खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने के अंदर आए।
तुरंत ही प्रशासन मंच पर पहुँच गयी और ज्ञापन लिया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री और कार्यकर्ता के परिजनों को दिलासा देते हुए कहा की मामले की तुरंत जांच की जाएगी और दोषी पर कार्यवाही भी होगी।