कांग्रेस के नेता प्रदेश में वक्त है बदलाव का का नारा लेकर आए थे। प्रदेश को इन्होंने ऐसा बदला कि तबाह और बर्बाद ही हो गया :- Shivraj Singh Chauhan 

भोपाल / राजनीतिक संवाददाता

 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा है। शिवराज ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कमलनाथ पर और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।
तो वहीँ शायराना अंदाज में शिवराज ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा की :-

एक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई इधर गिरा, तो कोई उधर गिरा!
कांग्रेस पार्टी की हालत भी आज कुछ ऐसी ही है। बिलकुल सर्कस जैसा माहौल है।
आज इनके अलग-अलग दरबार लग रहे हैं, आपस में निपट लेने की बात चल रही है। अब इस निपटने और निपटाने के चक्कर में मध्यप्रदेश निपटा जा रहा है !

कांग्रेस पार्टी पर बोलते हुए शिवराज ने कहा की :- कांग्रेस पार्टी के नेता मध्यप्रदेश में 'वक्त है बदलाव का' का नारा लेकर आए थे। प्रदेश को इन्होंने ऐसा बदला कि तबाह और बर्बाद ही हो गया! अब आगामी चुनावों में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस की अक्ल ठिकाने लगाएगी!

नई शराब नीति पर यह बोले शिवराज :- कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में शराब की उपदुकानें न खोलने का यदि निर्णय लिया गया है तो वह हमारे विरोध की सफलता है! उपदुकानें हम खुलने नहीं देंगे, मध्यप्रदेश में शराब की नदियाँ हम बहने नहीं देंगे!
कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में शराब की उपदुकानें न खोलने का यदि निर्णय लिया गया है तो वह हमारे विरोध की सफलता है!
उपदुकानें हम खुलने नहीं देंगे, मध्यप्रदेश में शराब की नदियाँ हम बहने नहीं देंगे!

मध्यप्रदेश सरकार का पूरा फोकस केवल निम्न बिन्दुओं पर है :- शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मप्र 

  1. कैसे गरीबों को सस्ते में शराब मिल जाए, कैसे उपदुकानें खोली जाएँ।
  2. कैसे रेट की लूट मचाएँ।
  3. कैसे परिवहन विभाग से ज़्यादा पैसे वसूले जाएँ।
  4. कैसे प्राइम पोस्ट पर बैठे लोगों से पैसे ले-लेकर उनकी पोस्टिंग की जाए।

मप्र सरकार व केंद्र के समन्वय पर यह बोले शिवराज :- एक समय था जब मध्यप्रदेश केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन में अव्वल रहा करता था, आज उसका कहीं स्थान ही नहीं है। केन्द्रीय योजनाओं में 'मैचिंग ग्रांट' ही नहीं दे पा रही है यह कांग्रेस सरकार। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान आए तो दो लाख मकान वापस कर दिये गए !

हालांकि यह पहला मौका नहीं है की जब शिवराज इस तरह से आक्रामक अंदाज़ में नज़र आए हो। 
सत्ता को काफी समय तक जीने वाले शिवराज अब विपक्ष की भूमिका में हैं। 
कमलनाथ सरकार को आए दिन घेरते हुए नज़र आ जाते है। 
हालांकि अब कांग्रेस पार्टी व CM कमलनाथ उनके इन सवाल और आरोपों का जवाब किस तरह से देते है। यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा। 
 

Exit mobile version