सभी खबरें

शिवराज जी आपने तो चंद दिनों में प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी- कमलनाथ

शिवराज जी आपने तो चंद दिनों में प्रदेश की तस्वीर ही बदल दी- कमलनाथ

मध्यप्रदेश की हालत में कुछ भी सुधान नही है जिसकी वजह से लोगों को और ग़रीबों की कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। और इन सब के बीच राजनीतिक सरगर्मियां भी कम नही है बता दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से सीएम शिवराज पर कड़ा प्रहार करते हुए कई सवाल किए है

कमलनाथ का ट्वीट

प्रदेश देश में पाँचवे स्थान पर , प्रदेश का इंदौर देश में तीसरे स्थान पर , मृत्यु दर भी देश में सबसे ज़्यादा , इलाज के अभाव में रोज़ हो रही मौते , एम्बुलेंस नहीं , संसाधन नहीं , संसाधनो के अभाव में डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी के संक्रमित होने के बढ़ते आँकड़े ,
2/3

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 15, 2020

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी, कोरोना की महामारी में प्रदेश की स्थिति भयावह होती जा रही है। रोज बढ़ते आंकड़े , प्रतिदिन हो रही मौतें , भुखमरी की स्थिति, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, प्रदेश कोरोना को लेकर भी देश में शीर्ष पर पहुंचता जा रहा है। प्रदेश देश में पांचवे स्थान पर , प्रदेश का इंदौर देश में तीसरे स्थान पर, मृत्यु दर भी देश में सबसे ज़्यादा, इलाज के अभाव में रोज़ हो रही मौतें, एम्बुलेंस नहीं, संसाधन नहीं, संसाधनो के अभाव में डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मी के संक्रमित होने के बढ़ते आंकड़े। प्रदेश की तस्वीर चंद दिनों में ही आपने बदल कर रख दी है, ऐसा प्रदेश मैंने आपको नहीं सौंपा था। आज प्रदेश की जनता को झूठे भाषण नहीं राशन चाहिये, सरकार बेपरवाह, हवा-हवाई बातें नहीं बेहतर इलाज चाहिये, कोरोना से बचाव चाहिये। अब तो ऐसा लग रहा है कि आपका प्रदेश पर कोई नियंत्रण बचा नहीं है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button