शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी में बनाया रिकॉर्ड
शिवराज सरकार ने गेहूं खरीदी में बनाया रिकॉर्ड
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- मध्यप्रदेश(MP) में गेहूं खरीदी ने देश में नंबर वन जगह बना लिया. गेहूं खरीदी को लेकर अब पंजाब(Punjab) भी मध्य प्रदेश से पीछे हो गया. मध्यप्रदेश में अब तक 1.27करोड़ टन गेहूं खरीदी हुई.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने सभी किसानों से वादा किया था कि वह किसी भी अन्नदाताओं की मेहनत को बर्बाद नहीं जाने देंगे. इस साल मध्यप्रदेश में अब तक 1 करोड़ 27 लाख 67हज़ार 628 टन गेहूं खरीदें. वहीं पंजाब में अब तक एक करोड़ 27 लाख 67 हजार 473 टन की खरीदी गई की गई.
वहीं बारिश में बारदाना ना होने की स्थिति में मध्यप्रदेश में कई कुंटल गेहूं खराब भी हो गए. पिछले साल की तुलना की बात करें तो मध्यप्रदेश में अब या खरीदी 74% बढ़ी है.
इतने फ़ीसदी की बढ़ोतरी यह दर्शाता है कि शिवराज सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित में बड़ा कार्य किया है…