क़र्ज़ में डूबी शिवराज सरकार, फिर लिया 2 हज़ार करोड़ का क़र्ज़, साल का आंकड़ा पहुंचा 16,500 करोड़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इन दिनों क़र्ज़ में डूबी हुई हैं। यहीं कारण है कि वो लगातार बाजार से क़र्ज़ ले रहीं हैं। अब सरकार ने फिर बाजार से 2000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया हैं। यह कर्ज 20 साल की अवधि के लिए बाजार से उठाया हैं।

इसके पहले सरकार ने 18 नवंबर को 1000 करोड़ रुपए का लोन लिया था। 

बता दे कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार 16 बार कर ले चुकी हैं। 2000 करोड़ के कर्ज के बाद साल का आंकड़ा 16500 करोड़ पर पहुंच चुका हैं। जबकि वर्तमान में मध्य प्रदेश पर 2 लाख 2 हज़ार करोड़ का कर्ज हैं। 

मार्च 2020 के आंकड़ों के हिसाब से मध्यप्रदेश पर दो लाख 1,989 करोड़ से ज्यादा का क़र्ज़ हो चूका हैं। 

जाने कब कितना कर्ज लिया 

Exit mobile version