शिवराज सरकार ने 21 जून को 10 लाख वैक्सीन लगाने का रखा लक्ष्य, कहा अक्टूबर तक हम ज्यादातर लोगों को लगा देंगे वैक्सीन
शिवराज सरकार ने 21 जून को 10 लाख वैक्सीन लगाने का रखा लक्ष्य, कहा अक्टूबर तक हम ज्यादातर लोगों को लगा देंगे वैक्सीन
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा दावा किया उन्होंने कहा है कि अक्टूबर तक हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवा देंगे.
सीएम शिवराज ने 21 जून को 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.
वहीं दूसरी तरफ यह बात भी सामने आ रही है कि कई लोगों को वैक्सीन सेंटर से वापस लौटाया जा रहा है.
शिवराज सरकार ने पानी में भी कोरोना वायरस की जांच शुरू करा दी.
कोरोना की रफ्तार धीमी, मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारी :-
मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ चुकी है. पर फिर भी विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना की लहर आ सकती है और तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को हो सकता है.
पर मध्य प्रदेश में भाजपा एक बार फिर से कोरोना को दावत देने की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां करनी शुरू कर दी है. अभी कोरोना की स्थिति पर काबू पाया नहीं गया था कि चुनाव कराने की तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू हो गई. मध्य प्रदेश भाजपा ने 24 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई है.
प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा की अपनी नई टीम के साथ यह पहली बैठक होगी. इस बैठक का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे.
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में काफी दिनों से नगरी निकाय चुनाव टाला जा रहा है. गौरतलब है कि ज्यादातर नगरीय निकायों का कार्यकाल 2019 में ही समाप्त हो चुका है जिसके बाद कोरोना की वजह से चुनाव को डाला जा रहा है.