कमलनाथ का निक्कर बयान और सियासी घमासान : निक्कर वाले कर रहे सक्षम नेतृत्व, कमलनाथ सिर्फ ट्विटर ही करते हैं
कमलनाथ का निक्कर बयान: निक्कर वाले कर रहे सक्षम नेतृत्व, कमलनाथ सिर्फ ट्विटर ही करते हैं
भोपाल:- मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख नजदीक 29 अक्टूबर को प्रदेश की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों नेता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
हाल ही में कांग्रेस के पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडियो शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में सियासत शुरू हो गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के इस बयान का पलटवार किया है.
कमलनाथ सिर्फ ट्विटर करते हैं: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि निक्कर वाले सक्षम नेतृत्व करते हैं कमलनाथ सिर्फ ट्विटर करते हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि यह जनता के बीच जाते नहीं है और सिर्फ टि्वटर टि्वटर करते हैं जनता के बीच जाओ.लोगों की भलाई का काम कीजिए जब आप थे तो भ्रष्टाचार फैला था.
बताते चलें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लेकर कहा था कि वे जब निक्कर पहनते थे मैं राजनीति में आ गया था। उनके इस बयान पर अभी भी सियासत का दौर चल रहा है।
कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ ने भी बचपन में चड्ढी पहनी ही होगी। वह पजामा पहनकर तो पैदा नहीं हुए होंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस एक पुरानी पार्टी है। उनके नेता भी पुराने हैं। उन्हें अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। हम किसी पर भी ऐसी टिप्पणी ना करें कि जब मिले तो आंख से आंख ना मिला सकें।