शिव’राज का सिंधिया पर करारा प्रहार,
लिखा- महाराजा सिंधिया अंग्रेज़ों के यहाँ छिपे थे।
भोपाल : प्रदेश में इन दिनों जमकर राजनीति चल रही है इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग के वेबसाइट में यह खबर आई कि रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर जीता और सिंधिया ने भागकर आगरा में अंग्रेजों के यहां शरण ली। इसके बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि शिवराज का सिंधिया पर करारा प्रहार, लिखा महाराज सिंधिया अंग्रेजों के यहां छिपे थे. जनसंपर्क की वेबसाइट पर यह खबर डालकर भाजपा यह साबित करती है कि खुद को महाराज बताने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया डरपोक हैं.