शिवराज मंत्रिमंडल का रास्ता हुआ साफ, कल दिलाई जा सकती है 25 लोगों को मंत्री पद की शपथ!
भोपाल :-मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता भी साफ़ हो चुका है. सम्भवतः कल शाम को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है, जिसमें 25 मंत्रियों को शपथ दिलायी जा सकती है.
इस वक्त मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडी शर्मा के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के मुखिया हो सकते हैं…. पर इन सब बातों पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की.
कल देर रात को सीएम शिवराज अमित शाह के घर पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करते रहे…
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में जब भी शिवराज सिंह चौहान तो किन किनको मंत्री पद की शपथ मिलेगी…
शिवराज सिंह चौहान के इस मंत्रिमंडल विस्तार से कई भाजपा के मंत्री पद के उम्मीदवारों के अंदर असंतोष हो सकता है.सिंधिया खेमे के भाजपा में शामिल हुए लोगों को भी अगर इच्छा अनुसार मंत्री पद नहीं मिलता है तो असंतोष की भावना जागृत हो सकती है.
बाकि इस वक़्त सभी को इंतज़ार है कि किस किस दिग्गज के नाम के आगे मंत्री पद की अंतरिम मुहर लगती है.