भोपाल :- बलात्कार जैसे मामलों पर ध्यान नहीं दे रहा एमपी प्रशासन,शिवराज बैठेंगे धरने पर 

भोपाल :- 08 माह पूर्व भोपाल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सर कुचलकर हत्या के मामले में आठ महीने बाद भी नहीं आई डीएनए रिपोर्ट, न्याय के लिए दर – दर भटक रहे परिजन। 
मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक न्याय की गुहार लगा चुका लाचार पिता, फिर भी क्यों गंभीर नहीं राजधानी भोपाल की पुलिस परिजनों का दर्द….. इतना जघन्य अपराध, लेकिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला भी नहीं चलाया गया, वहीँ इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कलमलनाथ सरकार को घेरने के लिए भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर विरोधस्वरूप धरने पर बैठने जा रहें हैं, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की :-

आठ माह पूर्व भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर एक 12 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला। मैं कल उस बेटी की मां के साथ आज 11 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठ रहा हूँ। आप भी आइये, मिलकर लड़ेंगे :- शिवराज सिंह चौहान 
#DeathForRapists.

आठ माह पूर्व भोपाल के मनुआभान की टेकरी पर एक 12 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। बेटी को अब तक न्याय नहीं मिला। मैं कल उस बेटी की मां के साथ आज 11 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठ रहा हूँ। आप भी आइये, मिलकर लड़ेंगे। #DeathForRapists

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 9, 2019

“>http://

Exit mobile version