शिवपुरी :- भूख से 20 मवेशियों की हुई मौत,फसल बचाने के लिए किया गया पंचायत भवन में मवेशियों को कैद

शिवपुरी / गरिमा श्रीवास्तव :- भूख से मवेशियों के मौत का एक और मामला सामने आया है। शिवपुरी के एक पंचायत भवन में 20 मवेशियों की मौत हो गयी।
आपको बता दें कि 15 दिन से पंचायत भवन मवेशी बंद थे।
गांव वाले,सरपंच और सचिव एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
शिवपुरी(Shivpuri) में करीब 30 से ज़्यादा गौशालाएं मंजूर की गई हैं पर फिर भी मवेशियों को पंचायत भवन में बंद करके रखा गया। बता दें कि मवेशियों को इस लिए बंद कर दिया गया क्योंकि खेतों में फसलें लगी हुई थीं और फसलों को मवेशियों से नुक़सान पहुँच रहा था जिसके लिए यह किया गया।
काफी दिन से भूखे प्यासे मवेशी जूझते हुए मौत के घाट उतर गए।
सरपंच और सचिव कह रहे हैं कि ग्रामवासियों ने मवेशियों को बंद किया था। बदबू आने पर पूरा खुलासा हुआ।

आपको बता दें कि 30 से अधिक गौशालाएं कागज़ों में संचालित हैं पर यह सिर्फ कागज़ों तक रह गई हैं।
एक लापरवाही से इतने मवेशियों की मौत हो गई। जो बेहद शर्मनाक है। एसडीएम को मिली सूचना पर टीम जाँच के लिए पहुंच चुकी है।
   

 

 

Exit mobile version