शिवपुरी पुलिस ने 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब के साथ 2 आरोपियों को दबोचकर एक मोटरसाइकिल की बरामद
शिवपुरी से ध्रुव शर्मा की रिपोर्ट : – थाना प्रभारी सुरवाया उनि दीप्ति तोमर इलाका भ्रमण के दौरान करई गंगोरा तिराहे पर पहुंचे तो पाया कि वहां दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर दो प्लास्टिक की केनों में कुछ सामान भरकर खड़े थे, जो पुलिस को देखकर एकाएक भागने लगे, थाना प्रभारी सुरवाया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ उक्त मोटरसाइकिल का पीछा किया, पुलिस टीम द्वारा पीछाकर दोनों आरोपियों को दबोचकर उनका नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम रामेश्वर पुत्र बद्रीप्रसाद बघेल उम्र 30 साल निवासी जयनगर थाना अमोला एवं परमाल पुत्र रामदास आदिवासी उम्र 27 साल निवासी जयनगर थाना अमोला, जिनके कब्जे से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रू एवं टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल क्रमांक MP33 एमएस 0757 विधिवत जप्त कर दोनों आरोपीयों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरवाया उनि. दीप्ति तोमर, प्रआर मुनेंद्र सिंह भदोरिया, आरक्षक रविंद्र बुंदेला, शमशेर सिंह एवं राजेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।