भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। बसपा के बाद शिवसेना मध्यप्रदेश के चुनावी दंगल में उतर आई हैं। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के सहारे शिवसेना मध्यप्रदेश में अपने पैर पसारने की तैयारी में जुट गई हैं।
शिवसेना का फोकस प्रदेश के उन जिलों की विधानसभा सीटों पर है जिसकी सीमा महाराष्ट्र से लगती हैं। इतना ही नहीं शिवसेना मालवा-निमाड़ की सीटों आगर, हाटपिपलिया, नेपानगर, सांवेर, मांधाता, बदनावर और सुवासरा सीट पर शिवसेना की नज़र हैं।
बता दे कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने इसकी जिम्मेदारी अपने पुत्र व मंत्री आदित्य ठाकरे को दी हैं। सूत्रों की मानें तो आदित्य ठाकरे की टीम मध्य प्रदेश में सर्वे कर रही है इसके बाद तय किया जाएगा कि 28 में से कितनी सीटों पर पार्टी को उम्मीदवार उतारने चाहिए।
वहीं, खबर ये भी है कि खुद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत सहित कई बड़े नेता मध्यप्रदेश में प्रचार कर सकते हैं।
यदि इन कुछ सीटों पर शिवसेना आपने उम्मीदवारों को उतारती है तो भाजपा और कांग्रेस के लिए ये मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। खास तौर पर कांग्रेस के लिए क्योंकि कांग्रेस को लगभग 28 सीटें ही जीतनी होगी, जबकि भाजपा को करीब 9-10 सीटों की ज़रूरत हैं।