क्या अजित पवार का शरद पवार से हटना व उपमुख्यमंत्री बनना पूरी तरह से सुनियोजित था ?

क्या अजित पवार का शरद पवार से हटना व उपमुख्यमंत्री बनना पूरी तरह से सुनियोजित था ?

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कल ही खबर आई थी कि 3000 करोड़ के सिंचाई घोटाले में अजीत पवार को क्लीन चिट मिली । हालांकि एसीबी ने पवार पर चल रहे 3000 करोड़ के घोटाले में क्लीन चिट का स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि पवार जो कि इस मामले में आरोपी बनाए गए थे, उस में उन्हें क्लीन चिट नहीं दी गई है। 
लेकिन यह बात तो सर्वमान्य है कि शरद पवार जो भी करते हैं, बहुत सोच समझ के करते हैं और अपना आगा पीछा सब देखकर करते हैं।

 क्या राजनीति में आज होने वाला परिवर्तन पवार पहले से जानते थे ?


आज जिस तरह से उनके भतीजे उनसे मिलने पहुंचे और गिले शिकवे मिटाने पहुंचे।
 वह देखकर कयासों का बाजार इतना जबरदस्त गर्म जो चला है की हर बात सही होती दिखाई दे रही है।
 
बहरहाल महाराष्ट्र के सियासी घमासान को अब अंत स्वरूप में ढलने के लिए एवं ढालने के लिए तारीख 01 मुकर्रर हो चुकी है ।
जिसमें कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की भूमिका संभालेंगे ।
बहरहाल यह गठबंधन कैसा चलेगा, कितना समय चलेगा, कैसे चलेगा यह तो आगामी 5 वर्ष ही बता पाएंगे।
 
बहरहाल द लोकनीति महाराष्ट्र मामले से जुड़ी एवं देश विदेश प्रदेश से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां आप तक यूं ही पहुंचाता रहेगा।

Exit mobile version