शाहीन बाग प्रदर्शन पर होगी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

शाहीन बाग प्रदर्शन पर होगी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून यानि कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगभग दो महीने से प्रदर्शन चल रहा है.और केंद्र और राज्य सरकार ने मसलें का हल अब तक नही निकाला है जिसके बाद इस प्रदर्शन को लेकर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.बता दें कि इस याचिकाओं में दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाली अहम सड़क के बंद हो जाने से लाखों लोगों को हो रही दिक्कत का सवाल उठाया गया है.

क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, “विरोध प्रदर्शन के चलते आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए और सार्वजनिक सड़क को बंद करना उचित नहीं है.”

क्या है याचिका में ?

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं में नोएडा जाने वाली एक प्रमुख सड़क को रोक दिए जाने का मसला उठाया गया है. याचिका में कहा गया है कि सड़क को बंद करने से रोजाना लाखों लोगों को परेशानी हो रही है. याचिका में यह मांग भी की गई है कि कोर्ट सरकार को प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोगों की निगरानी करने का आदेश दे.

 

Exit mobile version