ऐशबाग थाने पर कोरोना का साया, पुलिसकर्मी के संक्रमित होने की आशंका
भोपाल डेस्क: राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मंरीजों की सख्या 9 तक पहुँच गई है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के ऐशबाग थाना में पदस्थ वीरेंद्र नामक आरक्षक भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं. सूत्रों का कहना है कि वीरेंद्र जमात में शामिल होने भोपाल आए विदेशी जमातियों की सुरक्षा में तैनात थे. आशंका यह भी व्यक्त की गई है कि वीरेंदर के परिवार भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. स्थिति क्या है ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
हालांकि, ऐशबाग थाना प्रभारी ने मीडिया से कहा है कि थाना में पदस्थ में प्रत्येक सिपाहियों की जांच करवाई जाएगी. बता दें कि भोपाल में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके बाद भोपाल जिलाधिकारी तरुण पिथोडे उन इलाकों को इपिक सेंटर घोषित करते हुए आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. ये क्षेत्र हैं रहमानियां मस्जिद एशबाग और अहाता रूस्तम खां मस्जिद श्यामला हिल्स.