Shabaash Mithu : तापसी पन्नू ने शेयर किया, मिताली राज की बायोपिक में अपना लुक

नई दिल्ली : आयुषी जैन : वुमन वनडे और टेस्ट इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज (Mitali Raj) की बायोपिक 'शाबाश मिथु' से तापसी पन्नू (Tapsee Pannu ) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें तापसी पुल शॉट मारते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म अगले साल 5 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। तापसी स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया (Rahul Dholakiya) कर रहे हैं।

तापसी ने इंस्टाग्राम पर फोटो किया शेयर
तापसी ने लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा पसंदीदा मेल क्रिकेटर कौन है लेकिन आपको पूछना चाहिए कि तुम्हारी पसंदीदा फीमेल क्रिकेटर कौन है। यह वह बयान है जिसने हर क्रिकेट प्रेमी को सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या वह खेल से प्यार करता है या इसे खेलने वाले जेंडर से। कप्तान, आप अल्टीमेट गेम चेंजर होंगी।

https://www.instagram.com/taapsee/?utm_source=ig_embed

गौरतलब है, मिताली इंडियन वीमन क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। वे टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। जून 2018 में मिताली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचेस में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। साथ ही वे  महिला ODI क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। मिताली भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाए। एकमात्र खिलाड़ी (पुरुष या महिला) हैं जिन्होंने एक से अधिक आईसीसी ODI विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है। यह मौका 2005 और 2017 में आया था.

Exit mobile version