"शिव राज" में माफिया, सेक्स रैकेट और जाने क्या क्या!! इंदौर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

शिव राज” में माफिया, सेक्स रैकेट और जाने क्या क्या!! इंदौर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

इंदौर:– इंदौर में चल रहे बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इंदौर शहर में नशीली पदार्थों की धरपकड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस ने एक होटल में देह व्यापार में लिप्त होटल मैनेजर समेत 7 पुरुष और पांच युवतियों को पकड़ा है.. इन आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं… 

 बता दे कि यह आरोपी युवतियों की फोटो दिखाकर सेक्स रैकेट चलाते थे. और फोटो के माध्यम से डील पक्की करते थे. 
 डील पक्की करने के बाद युवक आरोपी के बताए हुए होटल के कमरे में जाते थे इसके आधार पर नगर थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर सरगना से संपर्क कराया था. 
 पहले डील तय हुई और फिर पुलिसकर्मी होटल में गया.. और बड़े गिरोह का खुलासा हो गया. होटल के अलग-अलग कमरों में महिलाओं और युवतियों को ठहराया गया था… 
 जिस की जानकारी अब पुलिस को लग गई थी. पुलिसकर्मी से मिले सिग्नल के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक हालत में कई जोड़े गिरफ्तार किए. 

 शिवराज के दावे धरे रह जा रहे :- 
 शिवराज सिंह चौहान आए दिन बड़े-बड़े दावे करते हैं कि वह मध्य प्रदेश से माफिया को समाप्त कर देंगे. सेक्स रैकेट का खात्मा कर दिया जाएगा पर यह गिरोह बढ़ता ही जा रहा है इनके भीतर से डर खत्म हो चुका है. कोई सामने आ जाता है तो कोई छुप कर काम को अंजाम देता है.. 
 मध्यप्रदेश में बेखौफ लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है..

Exit mobile version