BJP के वरिष्ठ नेता का निधन, CM ने जताया दुःख

पिथौरागढ़ – कोरोना काल (Corona) के दौरान देशभर से नेताओं (Leader's) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs) अपनी जान गंवा चुके हैं।

इसी बीच भाजपा (BJP) खेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई हैं। जहां के भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कृष्ण चंद्र पुनेठा (Krishna Chandra Punetha) का देर रात निधन हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य (Health) बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया था, जहां सुधार ना होने पर मुबंई भेजा गया था। लेकिन देर रात उनके पैतृक गांव में उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वो 65 वर्ष के थे।

इधर, पूर्व विधायक कृष्ण चंद्र पुनेठा (Krishna Chandra Punetha) के निधन की खबर आते ही पार्टी में शोक की लहर दौड़ उठी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) सहित कई स्थानीय नेताओं ने उनके निधन पर दुःख जताया हैं।

Exit mobile version