भोपाल: पद वृद्धि को लेकर चयनित अभ्यर्थी इस दिन करेंगे राजधानी में बड़ा प्रदर्शन, किया ऐलान
भोपाल:- मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती 2018 को लेकर लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है.अपन वृद्धि की मांग को लेकर चयनित अभ्यर्थी राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन का ऐलान कर चुके हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि 15 फरवरी से भोपाल में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जब तक की रिक्त पदों में वृद्धि ना हो जाए
पद वृद्धि की मांग करने वाले अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार हम हमारा अधिकार लेकर रहेंगे
बताते चलें कि सामाजिक विज्ञान विज्ञान हिंदी और उर्दू विषयों में पदों की संख्या काफी कम है जिसकी वजह से अभ्यर्थी पर वृद्धि की मांग कर रहे. आगे देखना होगा कि इस बड़े प्रदर्शन के पहले सरकार कोई फैसला लेती है या इनका प्रदर्शन चलता रहेगा.