क्या चयनितों के साथ फिर छलावा? पहले उपस्थित होने के दिए निर्देश, फिर चस्पा किया स्थगन का लेटर

क्या चयनितों के साथ फिर छलावा? पहले उपस्थित होने के दिए निर्देश, फिर चस्पा किया स्थगन का लेटर

 

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों का मुद्दा लगातार गरमाता रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की बात कही थी.

 जिसके बाद चयनितों को यह निर्देश दिए गए थे कि उन्हें सरकार द्वारा चयनित स्थान पर 20 सितंबर को उपस्थित होना है. चयनित शिक्षक अपने जहन में खुशियां पाले तैयार थे पर फिर सरकार द्वारा यह आदेश जारी किया गया कि अपरिहार्य कारणों से आज उ.मा. वि. शिक्षकों/ माध्यमिक शिक्षकों की उपस्थिति के लिए निर्धारित कार्यक्रम आज के लिए स्थगित किया जाता है.

​​​​​​

 स्थगन का आदेश मिलते ही सोशल मीडिया पर फूटा चयनित शिक्षकों का गुस्सा:-

 जब चयनित शिक्षक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उन्हें ऐसा लगने लगा था कि शायद उनकी नियुक्ति जल्द हो जाएगी. इसी में उपस्थिति का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर चयनित शिक्षकों का गुस्सा फूटने लगा है. चयनित शिक्षकों ने सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जुमलेबाज ठहराते हुए कहा है कि यह साबित हो गया कि आप झूठे मुख्यमंत्री हैं.

https://twitter.com/nambrijesh/status/1439863236208185344?s=19

 एक अन्य चयनित शिक्षक ने कहा कि मामा ने एक बार फिर से चयनित शिक्षकों को मामू बना दिया ! म.प्र. शिक्षक भर्ती बनी मजाक। जिनको जोइनिंग देनी हे उन्हें पता नहीं। जिनको जोइनिंग करानी हे वो तैयारी में थे, फिर पता चला नहीं करानी, लेकिन पहले करानी थी.

https://twitter.com/Manishsagar7797/status/1439877273121792000?s=19

 अब देखना होगा कि चयनित शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार की अगली कार्रवाई क्या होगी.

Exit mobile version