"द लोकनीति" की मुहिम का असर, चयनित शिक्षकों का शुरू हुआ वेरिफिकेशन

द लोकनीति की मुहिम का असर, चयनित शिक्षकों का शुरू हुआ वेरिफिकेशन

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 2018 से रुकी हुई थी. इसे लेकर वह लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे. क्योंकि भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए. भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने के लिए चयनित शिक्षकों को कई बार आंदोलन करना पड़ा. द लोकनीति चयनित शिक्षकों के मुद्दों को प्रमुखता से निरंतर उठाता रहा है. और आखिरकार लोकनीति की मुहिम का असर 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हो गया.

 8 मार्च को प्रदेशभर की चयनित महिला शिक्षकों ने राजधानी भोपाल आकर बीजेपी कार्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. द लोकनीति की टीम इन्हें लगातार कवरेज देती रही. और 8 मार्च के दिन ही सरकार में एक लेटर जारी करते हुए शिक्षकों के पोर्टल अपडेट और वेरिफिकेशन कराने की बात कही और अब वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है.2018 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी और लगभग 30000 चयनित शिक्षक है जिनका वेरिफिकेशन होना है, वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग सेंटर बनाए गए, एक सेंटर पर 90 लोगों का वेरिफिकेशन हो रहा है. चयनित शिक्षक जो इतने लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया के लिए मांग कर रहे थे उनकी संघर्ष रंग लाई है.

 तो देखिए 8 मार्च का यह वीडियो जब चयनित शिक्षक अपनी भर्ती प्रक्रिया की मांग कर रहे थे,

https://twitter.com/thelokniti/status/1368888713824989184?s=19

https://twitter.com/theloknitimp/status/1368818610626461696?s=19

 

 अब यह दूसरा वीडियो देखें, जब चयनित शिक्षकों के लिए सरकार द्वारा लेटर जारी किया था और यह बात कही गई थी कि उनका पोर्टल अपडेट हो रहा है और 1 अप्रैल से वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा.

https://twitter.com/theloknitimp/status/1368947550162546691?s=19

 द लोकनीति की टीम लगातार जन सरोकार के यह मुद्दे उठाती रही है, और आगे भी उठाती रहेगी. अगर किसी और विभाग में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है, या भर्ती से लेकर कोई अन्य समस्याएं हैं तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें बता सकते हैं, या हमारे कांटेक्ट नंबर पर फोन करके या फिर मेल के द्वारा जानकारी दे सकते हैं. द लोकनीति की टीम आप सभी के मुद्दे को उठाएगी और शीर्ष तक पहुंचाएगी.

 

Exit mobile version