सभी खबरें

भोपाल: चयनित शिक्षकों ने DPI पर किया प्रदर्शन, OBC आरक्षण प्रमुख मुद्दा, वेटिंग अभ्यर्थी कर रहे नियुक्ति की मांग 

 

भोपाल: चयनित शिक्षकों ने DPI पर किया प्रदर्शन, OBC आरक्षण प्रमुख मुद्दा, वेटिंग अभ्यर्थी कर रहे नियुक्ति की मांग 

 

भोपाल:- चयनित शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रदेश में लगातार प्रदर्शन होते रहे हैं.

आज शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित अभ्यार्थियों ने डीपीआई का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग थी ओबीसी के पांच विषय में 14 परसेंट आरक्षण दिया गया है उन पांच विषय में भी 27 परसेंट आरक्षण देने की मांग की गई। लगभग 300 से 400 अभ्यार्थी परिसर में मौजूद थे इसके अलावा लगभग 8000 पद स्कूल शिक्षा विभाग अभी नियुक्ति नहीं हुई है वेटिंग वाले अभ्यर्थियों की मांग है कि दिवाली के पहले 8000 पदों पर नियुक्ति दी जाए।

लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने ज्ञापन लिया लेकिन उनका व्यवहार अभ्यर्थियों के साथ संतोषजनक नहीं रहा उन्होंने ओबीसी अभ्यार्थियों से बोला कि आप कोर्ट जा सकते हैं एवं वेटिंग वालों से बोला कि अभी आप और वेट करें।

बड़ा सवाल यह है कि भर्ती प्रक्रिया चलते हुए 3 साल हो चुके हैं अभ्यर्थी कब तक इंतजार करें लोग अवसाद में जाने लगे हैं और इसकी वजह से 2 अभ्यर्थियों ने आत्महत्या भी कर ली थी। चयनित शिक्षकों की मांग है कि दिवाली के पहले तक शेष बचे 18500 पदों पर नियुक्ति दें। जिसमें से 10500 पद ट्राईबल स्कूलों के हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button