महिलाओं के जनधन एकाउंट में पहुंच गई है दुसरी क़िस्त, पर निकालने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन

भोपाल

कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने लॉक डाउन की अवधि 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दी है। लेकिन राहत की बात यह है कि ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में लोगों को कुछ छूट भी दी गई है। यहां तक कि ग्रीन जोन में निर्देश और नियमों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी चालू करने के निर्देश दिए गए। इन सबके बीch सरकार ने महिला जन धन योजना के तहत कई लाभार्थियों के खाते में ₹500 की दूसरी क़िस्त भेज दी है।

तीन क़िस्त भेजने का है आदेश

इससे पहले सरकार ने आदेश दिया था कि महिलाओं के जनधन खाते में 3 महीने तक हर महीने 500 रुपये की राशि प्रधानमंत्री गरीब योजना के तहत दी जाएगी। खाताधारकों के अकाउंट में पैसे उनके अकाउंट नंबर के लास्ट डिजिट यानी कि आखिरी अंक के अनुसार अलग-अलग दिन डाले जाएंगे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी और असुविधा न  हो।

 

किन नियमों के तहत लोगों के अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं आइए उस पर एक नजर डालते हैं।

गौर करने वाली बात यह है यह सारे पैसे लोग अपने अकाउंट से 11 मई से पहले नहीं निकल पाएंगे यानी जब सबको पैसा भेज दिया जाएगा उसके बाद ही आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सके

Exit mobile version