सिंधिया समर्थक की घर वापसी: कमलनाथ की मौजूदगी में सदस्यता
भोपाल। मध्यप्रदेश के चुनाव माहौल के बीच सिंधिया समर्थक की कांग्रेस में घर वापसी होगी। आज प्रमोद टंडन कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। साथ ही दिनेश मल्हार भी कांग्रेस का हाथ थामेंगे। दोनों ने इंदौर में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार आज कांग्रेस में शामिल होंगे। बताया गया कि दोनों नेताओं की भाजपा में लगातार उपेक्षा हो रही थी। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया। इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा था कि यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।
वहीं पिछले दिनों दिनेश मल्हार ने बताया था कि साल 2008 से लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है और बार-बार विधानसभा से उपयुक्त उम्मीदवार होने के बावजूद उन्हें पार्टी टिकट नहीं दे रही थी। वहीं इस बार भी पार्टी में ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो पूर्व में कई बड़े पदों पर रह चुका है।