सभी खबरें

सिंधिया रायसेन में जमकर गर्जे -"जो किसानों के साथ गद्दारी करेगा सिंघिया उनको धूल चटायेगा"

सिंधिया रायसेन में जमकर गर्जे -“जो किसानों के साथ गद्दारी करेगा सिंघिया उनको धूल चटायेगा”

  •  टिप्पणी महिलाओं के उपर दलित समाज के उपर की है तो जनता चुनाव में जवाब दे देगी 
  • रायसेन में राज्सभा संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आम सभा मे कमलनाथ कांग्रेस पर जम कर गर्जे
  • सोचा था कलकत्ता से आये है उद्दोगपति है उद्योग लगाएंगे यहां ट्रांसफर का नया उद्दोग लगा दिया

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिम्मेदार पद पर बैठ कर महिलाओं को आइटम कहते है ये महिलाओं का अपमान नही है क्या, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राहुल सिंह ने तरीके की टिप्पणी महिलाओं के उपर दलित समाज के उपर की है उससे आज बाबा साहिब अम्बेडकर जी भी गुस्से में आकर कांग्रेस को सिखाना उद्देश्य होगा

 रायसेन : साँची में आयोजित आम सभा मे ज्योतिरादित्य सिंघिया ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, अजय सिंह, दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा कहा बल्लभ भवन को 15 महीने में भ्रष्टाचार का केंद बनाया राज्य करने बालो की प्रबर्ती ये है, मेरी महिला ग्रामीण छेत्र की जमीन से उठी हुई धूल खा करके पग पग सीडी पकड़ के सरपंच बन कर विधायक बनी जनता की सेवा करने बाली महिला को उद्दोगपति पति कमलनाथ ने कहा ये तो आइटम है ये उन की मानसिक प्रवर्ती दर्शाती है ये महिलाओं की बात करते है दलितों की बात करते है के पूर्व मुख्यमंत्री जिम्मेदार पद पर बैठ कर महिलाओं को आइटम कहे उस को 3 तारीख को शावक सीखना है

कमल नाथ पर निशाना साधते हुए सिंधिया बोले क्या जोड़ी है चुनाव आता है एक भैया पर्दे के पीछे हो जाता है सरकार बनती है मुखुटा बड़े भाई को पहना दिया पीछे से छोटे भाई की शादी कर दी बड़े उद्दोगपति है कमलनाथ मेरा जन्म यही हुआ है कमलनाथ कहा से आ गए ,


जहा नारियों का सम्माम होता है वहा देवता विराजते हैं संस्कार अहंकार में यही फर्क है अहंकार दुसरो को झुकने में मजा लेता है संस्कार झुक के मजा लेता है मेरा जन्म यही हुआ है कमलनाथ कहा से आ गए हम ने सोचा बड़े उद्दोगपति पति है कलकत्ता से आये है विकास करेगे उद्दोग लगायेगे पर नया उद्दोग ले आये ट्रांसफर का एक एसपी का चार जगह ट्रांसफर किया किसानों का ऋण 10 दिन के अंदर माफ का बोला नही किया किसानों के साथ गद्दारी जो करेगा उस को सिंघिया धूल चाटायेगा

ये मुद्दा इमारती देवी का नही है। प्रभुराम का नही है ये मुद्दा मेरे सामने नीचे जमीन पर बेठी थी मेने मेने कहा कुर्सी पर महिलाओं को बैठाओ ज्योतिरादित्य सिंधिया जमीन पर बैठने के लिए तैयार है। इमारती देवी कमलनाथ के मंत्री मंडल की सदस्य थी उन को कहते हो आइटम है क्या यह महिलाओं का अपमान नही
कांग्रेस की अध्यक्षता सोनिया गांधी  सुनिए कांग्रेस का पूर्व मुख्यमंत्री मीनाक्षी नटराजन के बारे में मंदसौर में कहता है में बो शब्द यहां इस्तमाल नही कर सकता माल है कर के ये दिग्विजय सिंह कहते हैं अजय सिंह कहते है डबरा में कल इमारती तो जलेवी है प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंच से कहता है मंत्री मंडल की सदस्य दलित समाज की जिस समाज के प्रभुराम है इस समाज के बारे में कमल नाथ आइटम कहते है

ये उपचुनाव नही है मध्यप्रदेश की नही देश की जनता आप के तरफ देख रही है ये चुनाव प्रभुराम नही लड़ रहे ज्योतिरादित्य शिवराज सिंह लड़ रहे है ये तरफ बो जोड़ी दिग्विजय कमल नाथ की दूसरी तरफ सन 80 में एक सरकार बनी थी मोतीलाल बोरा मुख्यमंत्री थे मेरे पिता जी ओर बोरा जी ने पूरे प्रदेश में विकास और प्रगति की एक एक्सप्रेस ट्रेन निकली थी जिस का नाम रखा था मोती माधव एक्सप्रेस । प्रभुराम जाते थे कामो के लिए जब पता लगता था कमलनाथने प्रभुराम के चेहरे पर दरवाजा बंद नही किया किया साँची के 3 लाख बोटर के चेहरा पर दरबाजा बंद किया है इस का जवाव 3 तारीख को कमलनाथ दिग्विजय के चेहरे का दरवाजा बंद कर भाजपा को जिताना है। चुनाव में भाषा निचले स्तर पर जा रही उसका मुझे खेद है जब भाषा नीचे जाती है तो वो उस व्यक्ति और उस दल की नियत और प्रवृत्ति को दर्शाता है यही कांग्रेस की असलियत है 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button