ग्वालियर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला, उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार हो रहे विपक्ष के संभावित गठबंधन बन रहे हैं लेकिन उससे कुछ नहीं होगा, देश में केवल एक ही फ्रंट है वो है जनता का।
सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ 10 क्षेत्रीय पार्टियों मे संभावित गठबंधन को लेकर सिंधिया ने कहा कि देश में एक ही फ्रंट है और वो जनता का फ्रंट है। जनता के फ्रंट में एक-एक व्यक्ति के दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है। बीजेपी ने विकास किया है, अंत्योदय की सोच के साथ काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी के नतृत्व पर जनता का विश्वास है, इसलिए ऐसे कोई भी फ्रंट से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
गौरतलब है कि ग्वालियर दौरे पर आए सिंधिया शहर विकास की बैठक के साथ निजी आयोजनों में शामिल होंगे। लेकिन रीजनल पार्टियों के नए फ्रंट पर सिंधिया के वार ने एक बार फिर राजनीतिक गर्माहट को बढ़ा दिया है।