18 महीने बाद स्कूल पहुंचे एक से पांचवीं तक के स्टूडेंट, बच्चों ने कहा "यहां आ कर अच्छा लगा"

18 महीने बाद स्कूल पहुंचे एक से पांचवीं तक के स्टूडेंट, बच्चों ने कहा “यहां आ कर अच्छा लगा”

 

भोपाल: मध्यप्रदेश में 18 महीने बाद अब एक से पांचवीं तक की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई.कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी स्कूल खुल गए हैं। क्लास एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुले हैं। ज्यादातर सरकारी स्कूलों में आज बच्चे पहुंचे थे।

 बच्चों ने कहा यहां आ कर अच्छा लगा:-

 स्कूल पहुंचे बच्चे आज बेहद खुश नजर आए. लंबे समय बाद अब उन्हें एक बार फिर से कक्षा में एक साथ पढ़ाई करने का मौका मिला हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल स्कूल प्रबंधन द्वारा रखा जा रहा है.

कोविड नियमों का प पालन करते हुए क्लास में एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठाया गया है। अभी 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खुले हैं। ज्यादातर सरकारी स्कूलों में आज बच्चे पहुंचे थे।

भोपाल स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने आई आलिया अली ने कहा कि इतने दिनों बाद यहां आकर अच्छा लग रहा है। वहीं, प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में कोविड गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है। हालांकि आना अनिवार्य नहीं किया गया है। अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चे स्कूल आएंगे। छोटे बच्चे बीते 18 महीने से घर में कैद थे। अर्से बाद स्कूल में अपने शिक्षक और दोस्तों से मिल रहे हैं।

Exit mobile version