Breaking:- चुनाव आयोग ने कमलनाथ से छीना था स्टार प्रचारक का दर्जा, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी याचिका, मामले पर सुनवाई आज

स्टार प्रचारक का दर्जा छिन जाने के बाद कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया था याचिका, आज होगी सुनवाई

 

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा देने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने पर चुनाव आयोग को कांग्रेस द्वारा चुनौती दी गई है. कमलनाथ की याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने उनके वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है. उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है. 
 कांग्रेस की ओर से इस पर आवाज बुलंद की गई थी कि आखिरकार कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा क्यों छीना गया.. 
 बता दें कि बीते दिनों कमलनाथ की आपत्तिजनक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी इसके बाद भाजपा ने उनसे जवाब मांगा था पर कमलनाथ के जवाब से संतुष्ट न होने के बाद चुनाव आयोग ने उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया चुनाव आयोग ने कहा कि जो भी नेता प्रत्याशी अब कमलनाथ से जनसभा कर आएगा उसका पूरा खर्चा वह स्वयं वहन करेगा.. 

 कांग्रेस के सभी नेताओं की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई है. देखना यह होगा कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट का क्या फैसला होगा..

Exit mobile version