सभी खबरें
बढ़ रहा सावरकर बुकलेट विवाद,स्वामी चक्रपाणि ने कहा- सुना तो हमने भी है कि राहुल गांधी होमोसेक्सुअल हैं
बढ़ रहा सावरकर बुकलेट विवाद,स्वामी चक्रपाणि ने कहा- सुना तो हमने भी है कि राहुल गांधी होमोसेक्सुअल हैं
कांग्रेस सेवा दल की एक बुकलेट मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान वितरित की गई थी जिसमें वीर सावरकर और गोडसे के शारीरिक संबंध होने का ज़िक्र किया गया है। जिसको लेकर देशभर में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जो कि अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। बता दें कि बुकलेट के मुताबिक वीर सावरकर ब्रम्हचर्य ग्रहण करने से पहले गोडसे के साथ शारीरिक संबंध में थे अब इन्ही आरोप-प्रत्यारोप के बीच अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि सावरकर पर लगाए जाने वाले आरोप बेहूदा हैं. उन्होंने कहा कि सुना तो हमने भी है कि राहुल गांधी होमोसेक्सुअल हैं.समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चक्रपाणि ने इस बात को कहा.