सतना : तीन दिवसीय “बिटिया उत्सव” कार्यक्रम 9 अक्टूबर सें
तीन दिवसीय ”बिटिया उत्सव“ कार्यक्रम 9 अक्टूबर सें
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : – “बिटिया उत्सव” बेटियों को सशक्त बनाने तथा उनको समान अधिकार और अवसर प्रदान करने का एक मंच है। अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास द्वारा तीन दिवसीय बिटिया उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव में बेटियों के सपनों को हौसलों का पंख देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।
बिटिया उत्सव के तहत 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से चौपाटी सिविल लाईन में अभिव्यक्ति कार्यक्रम एवं साइबर क्राइम से बचाव एवं डिजिटल साक्षरता पर परिसंवाद कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में अपरान्ह 4 बजे से, 10 अक्टूबर को युवाओं के साथ लैंगिक समानता पर संवाद बूटीबाई अग्रवाल विद्या सदन जवाहर नगर में प्रातः 11 बजे से एवं आत्मरक्षा के गुर एवं आज के दौर में आवश्यकता कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय में सायं 6 बजे से आयोजित होगा। इसी प्रकार जनपद मुख्यालयों में 9 एवं 10 अक्टूबर को रंगोली, पोस्टर, स्लोगन प्रतियागिता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर बघेली लोकगीत, लघु नाटिका, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, बेटी जन्मोत्सव, सेल्फी विथ फुट प्रिन्ट, कैरियर मार्गदर्शन, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, स्वच्छता परामर्श एवं सेनेटरी पैड वितरण, नगरीय निकायों में पिंक पार्किंग एवं जेण्डर समानता संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से टाउन हाल बस स्टैण्ड सतना में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य है।