सभी खबरें

सतना : सरकार से सैलरी ली तो क्या तस्करों को खबर न भेजें, सतना पुलिस का कारनामा

सतना, गौतम कुमार

मध्य प्रदेश की पुलिस सरकार के लिए काम करे ना करें तस्करों के लिए बखूबी काम कर रही है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जिला सतना का है। यहां कुछ पुलिस वाले इलाके के कुख्यात तस्कर अनूप जायसवाल और जस्सा के लिए अपने विभाग की जानकारियां उपलब्ध करवा रहे थे।
जब इस बात का पता विभाग को चला तो मुखबिरी करने के आरोप में एसपी रियाज इकबाल ने सतना के उचेहरा थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि पिछले काफी समय से जस्सा को पकड़ने के लिए पुलिस अपनी कोशिशें कर रही थी। लेकिन हर बार जस्सा उनके गिरफ्त से निकल जाता था। पुलिस को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हर बार उनके आने से पहले जस्सा अपने गुर्गों के साथ भाग कैसे जाता है। जब संदेह गहराया तो पुलिस ने छानबीन शुरू की। जिसके बाद विभाग को जानकारी मिली कि उनके पास से यह जानकारियां किसी तरह लिक हो जा रही है। इसके बाद विभाग ने पाया की दो प्रधान आरक्षक अनिल त्रिपाठी और राकेश साकेत तनख्वाह तो सरकार से ले रहे थे लेकिन काम कुख्यात तस्कर जस्सा के लिए कर रहे थे। 

जब खाकी तस्करों और गुंडों की पहरेदार और कभी हो जाएंगे तो आम जनता का बचपना नाम उनकी नजर आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button