सतना : कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के मद्देनजर जिले में प्रत्येक रविवार को 24 घंटे रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन

सतना/मैहर से सैफ़ी खान की रिपोर्ट – गृह विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के सिलसिले में जिले की स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए रविवार के दिन आवश्यक सावधानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जारी निर्देशानुसार जिला सतना के अंतर्गत सभी बाजारों एवं प्रतिष्ठानों का साप्ताहिक बंदी का दिन रविवार नियत किया गया है।

रविवार के दिन 24 घंटे (शनिवार की रात्रि 12 बजे से रविवार की रात्रि 12 बजे तक) की अवधि के लिए सभी बाजार एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इनमें सभी रेस्टोरेंट, फुटकर दुकानें, ठेलें एवं रेहड़ी सम्मिलित है।

चिकित्सा एवं चिकित्सीय सेवा एवं वह प्रतिष्ठान जिनमें साप्ताहिक बंदी का प्रावधान लागू नहीं होता है, ही संचालित हो सकेंगे। जिला अंतर्गत रविवार को सभी धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे। जिला सतना अंतर्गत रविवार को शव यात्रा के अतिरिक्त सभी सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। रविवार के दिन अत्यावश्यक आपातकालीन कारण एवं उनसे संबंधित साक्ष्य के बिना किसी भी व्यक्ति को अपने निवास स्थान से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

 

 

Exit mobile version