सतना और मैहर स्टेशन गंदगी के अंबार से बदहाल,निरीक्षण में खुली पोल
सतना और मैहर स्टेशन गंदगी के अंबार से बदहाल,निरीक्षण में खुली पोल
- सतना से संवाददाता सैफी खान की रिपोर्ट
सतना/मैहर -: डिप्टी सीसीएम शुक्रवार की सुबह सतना रेलवे स्टेशन पहुंचे। सीसीएम ने प्लेटफार्म क्रमांक एक और दो में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा टिकट काउंटर, एटीवीएम, आरक्षण केंद्र, वेटिंग रूम का भी निरीक्षण किया। वेटिंग रूम के शौचालयों में मिली गंदगी पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को निरागनी नहीं करने पर आड़े हाथों भी लिया। साफ-सफाई के कामकाज की रोजाना मॉनीटरिंग की जाए।
मैहर स्टेशन की भी स्थिति बदहाल
सतना रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद डिप्टी सीसीएम रेलवे स्टेशन मैहर पहुंचे। वहां भी प्लेटफार्म, टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद नाले के ओवर फ्लो होने से यात्रियों को होने वाली परेशानियों का भी शीघ्र निराकरण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एमआर मीणा ने सीसीएम को बताया कि नगर पालिका द्वारा नाले की नए सिरे से सफाई कराई जा रही है। सीसीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्या का स्थाई निराकरण किया जाए। जिससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।