MADHYA PRADESH में बनने जा रहे हैं दिल्ली के जैसे मोहल्ला क्लिनिक

भोपाल। प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संजीवनी क्लीनिक खोले जाएँगे. जहाँ भोपाल में 65 क्लिनिक खोले जाएँगे. तो वहीं अगले साल के मार्च महीने तक पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरों में 268 क्लिनिक खोले जाएँगे. जिनमें दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक मरीजों का इलाज किया जाएगा. क्लिनिक के लिए शहरों में नगरीय निकायों को भवन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.

बता दें कि शहर की बस्तियों में खोले जाने वाले इन क्लीनिक के लिए लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट की भर्ती भी की जाएगी. डॉक्टरों की संविदा भर्ती होगी. जिन्हें 60 हजार रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा.

Exit mobile version