कानपुर / खाईद जौहर – उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता ने शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया। जिसके बाद अब देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ हैं। इसके साथ ही प्रदेश में हंगामा और विरोध प्रदर्शन हो रहा हैं। बता दे कि समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में प्रदर्शन किया और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई।
दिल्ली में उन्नाव गैंगरेप की पीड़िता की मौत के बाद यूपी में कई जगह जोरदार प्रदर्शन हो रहा हैं।
बता दे कि पीड़िता की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के बाहर धरने में बैठ गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्नाव में जो हुआ वो बीजेपी शासन की पहली घटना नहीं है, वो बेटी बहुत बहादुर थी और उसके आखिरी शब्द थे कि वो जिंदा रहना चाहती हैं। उनका कहना कि आज ये हमारे लिए काला दिवस हैं।