सलमान की फिल्म ने फिर छुआ 100 करोड़ का आंकड़ा, ’दबंग 3’ हुई हिट
सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की फिल्म 'दबंग 3' ने पांचवें दिन 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके चलते सलमान की इस फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है.हालांकि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को फिल्म की कमाई में कुछ बढ़त देखी गई है.दबंग 3 ने पांचवे दिन 12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया और इसके साथ ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह भी बना ली. इससे पहले फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 24.50 करोड़, शनिवार को 24.75 करोड़, रविवार को 31.90 करोड़ रुपये और सोमवार को 10.70 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. अब पांच दिनों में 'दबंग 3' की कमाई 103.85 करोड़ रुपये हो गई है.
'दबंग 3' के लिए एक हफ्ते के बाद थिएटरों में कमाई कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगले शुक्रवार को अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की फिल्म 'गुड न्यूज़' बड़े परदे पर रिलीज़ हो रही है. इसकी रिलीज़ के बाद 'दबंग 3' की कमाई पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. 'गुड न्यूज़' के शुरुआती रिव्यूज़ भी आ गए हैं, जिसमें फिल्म को बेहतरीन बताया जा रहा है.